• September 14, 2022

उपचार केंद्र पर जाकर युवा नेता ने दिया 11000 का सहयोग

उपचार केंद्र पर जाकर युवा नेता ने दिया 11000 का सहयोग

बस्सी। गाेवंश में लंपी का कहर बढ़ रहा है। इसकाे देखते हुए गोवंश को लम्पी से बचाव के लिए पशुपालक कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। पशुपालक देसी उपचार का सहारा ले रहे हैं ताे काेई लाेक देवता और शीतला माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं। लंपी काे बड़ी माता मानकर शीतला माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वही हिंदू गौ सेवा समिति बस्सी द्वारा संचालित कल्याण गंज स्थित लंपी उपचार केंद्र पर संक्रमण से पीड़ित गायों का उपचार निरंतर जारी है।

 

हिंदू गौ सेवा समिति निरंतर कर रही है संक्रमण से पीड़ित गायों का उपचार

 

वही बस्सी के युवा नेता सुरेंद्र सिंह अचलपुरा पहुंचकर केंद्र की स्थिति का जायजा लिया। हिंदू गौ सेवा समिति के कार्यों को देखते हुए सुरेंद्र अचलपुरा ने 11000 नगद राशि का सहयोग भी प्रदान किया । जिससे लंपी वायरस से पीड़ित गायों के उपचार सामग्री लाने में मदद मिलेगी। गाय को हमारी जरूरत पड़ी तो हमें योगदान देना चाहिए। इस मौके पर संचालक सनी सैनी, मुकेश कलवानिया, राज खारडिया, नवनीत कलवानिया, विजय सैनी, कमल पुरोहित, भूपेश गुप्ता, कपिल किशनपुरा, डॉ राकेश मीणा, कमलेश मीणा अन्य गौ सेवक मौजूद रहे

 420 total views,  2 views today

Spread the love