• September 27, 2022

युसूफ पठान के बल्ले ने उगला आग, 200 के स्ट्राइक से बनाए रन

युसूफ पठान के बल्ले ने उगला आग, 200 के स्ट्राइक से बनाए रन

स्पोर्ट्स डेस्क। भले ही युसूफ पठान (Yusuf Pathan) का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका लेकिन जितना भी वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेले, उम मैचों में उनकी बल्लेबाजी फैन्स के बीच चर्चा का विषय जरूर रही थी. अपने करियर में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाने गए. अब जब को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं लेकिन फिर भी जब कभी भी मैदान पर किसी भी मैच में बल्लेबाजी करने आते हैं तो उनके बल्ले से चौके औऱ छक्के की बरसात होती है. इसका ताजा उदाहरण उन्होंने लीजेंड क्रिकेट लीग में दिखाया है. अब युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने टूर्नामेंट के 8वें मैच में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मैच में केवल 21 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

 

अपनी पारी में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर कटक के बाराबाती स्टेडियम में पहुंचे फैन्स को झूमने का मौका दिया. भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ मणिपाल टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे जिसमें तातेंदा तैबू के 54 और जेसी राइडर के 47 रन की पारी खेली थी. वहीं, कोरी एंडरसन के 24 और मोहम्मद कैफ के 28 रन बनाए जिसके कारण टीम का स्कोर 175 रन पर पहुंच पाया था. एक समय भीलवाड़ा किंग्स की टीम 4 विकेट पर 84 रन पर गिर गए थे और ऐसा लगा कि मैच में आसानी से मणिपाल की टीम जीत हासिल कर लेगी लेकिन युसूफ ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाकर मैच को बना दिया था. युसूफ पठान ने पहले तन्मय श्रीवास्तव के साथ पारी को संभाला और तेजी से स्कोर को आगे ले गए., जिस समय युसूफ क्रीज पर आए थे उस समय उनकी टीम को जीत के लिए 38 गेंदों पर 71 रनों की दरकार थी. तन्मय 112 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान इरफान (23 रन, 14 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) के साथ युसूफ ने पारी को संभाला, दोनों ने तेजी से रन बनाकर टीम के स्कोर को 140 रन पर ले गए.

 

बता दें कि भीलवाड़ा को आखिरी 18 गेंदों पर 36 रनों की जरूरत थी. लेकिन 19वें ओवर में युसूफ आउट हो गए जिससे मैच का पासा पलट गया. इससे पहले 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर इरफान भी आउट हो गए थे. अंतिम ओवर में किंग्स को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन भीवाड़ी की टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गए और इस तरह से मणिपाल टाइगर्स की टीम यह मैच 4 रन से जीतने में सफल रही. बता दें कि मैच को भले ही युसूफ पठान (Yusuf Pathan) जीता नहीं पाए लेकिन अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे. गेंदबाजी करते हुए भी युसूफ ने 2 विकेट लिए थे. इस टूर्नामेंट में Yusuf Pathan ने अबतक 4 मैच खेलकर 150 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 161.29 का है. युसूफ पठान (Yusuf Pathan) से आगे सिर्फ केविन ओब्रायन हैं जिन्होंने 4 मैच में 204 रन बनाए हैं. युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने अबतक एक अर्धशतक भी इस टूर्नामेंट में जमाने का कमाल कर दिखाया है. युसूफ ने 5 विकेट भी अबतक इस टूर्नामेंट में लिए हैं.

 294 total views,  2 views today

Spread the love