- January 21, 2023
Yuzvendra Chahal Ind vs NZ: चहल ने किया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का मजेदार सर्वे, देखें वीडियो
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम रायपुर पहुंच चुकी है. भारत और न्यूज़ीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच 21 जनवरी को दूसरा एकदिवसीय मैच रायपुर में होने वाला है. वहां खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. रायपुर स्टेडियम (Raipur Stadium) में पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है. ऐसे में स्टेडियम की जानकारी, ड्रेसिंग रूम की जानकारी, खिलाड़ियों की जानकारी के लिए चहल टीवी एक्टिव है. बीसीसीआई (BCCI) ने चहल टीवी (Chahal TV) का वीडियो शेयर किया है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पूरी जानकारी देते हुए नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने अंदाज़ में दर्शकों को रायपुर स्टेडियम (Raipur Stadium) के बारे में बता रहे हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) स्टेडियम के अलावा ड्रेसिंग रूम के बारे में बता रहे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैठने की जगह के बारे में बता रहे हैंं. साथ ही साथ ईशान किशन (Ishaan Kishan) के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. ईशान किशन (Ishaan Kishan) के बारे में बताते हुए चहल कहते हैं कि 200 रन मारने की प्रेरणा कहां से मिली थी, इसका जवाब ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने बड़े ही बेहतरीन अंदाज़ में दिया.
इस वीडियो को indiancricketteam ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ जानकारी भी दी गई है. जानकारी में लिखा गया है- टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं 2 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूज़र ने लिखा है- चहल जी, आप अच्छा कमेंटटेटर बनेंगे. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मस्ती खूब करते हैं आप.
272 total views, 2 views today