• December 3, 2022

पश्चिम बंगाल में बम बनाते वक्त हुआ हादसा, ब्लास्ट में 2 TMC वर्कर की मौत

पश्चिम बंगाल में बम बनाते वक्त हुआ हादसा, ब्लास्ट में 2 TMC वर्कर की मौत

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार आपको बता दे की इस ब्लास्ट में जान गंवाने वाले तृणमूल वर्कर बताए जा रहे हैं. बम ब्लास्ट की घटना पूर्वी मिदनापुर के भगवानगोला के भूपतिनागर की है. बम ब्लास्ट में जिन 2 लोगों की मौत हुई है, उसमें से एक की पहचान स्थानीय तृणमूल बूथ सभापति राजकुमार मन्ना के तौर पर हुई है.

वहीं BJP ने आरोप लगाया है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है. हालांकि पुलिस और स्थानीय टीएमसी नेता इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं. उधर, आज ही पूर्व मिदनापुर के कांथी में सुवेंदु अधिकारी के घर के बेहद क़रीब अभिषेक बनर्जी की जनसभा है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के डेगंगा में 6 नवंबर को TMC नेता के घर में बम धमाका हुआ था इस बम ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता के निर्माणाधीन घर काम कर रहे थे. घर में कुछ बम सीढ़ियों के नीचे रखे थे.

बता दे की जब मजदूरों ने उन घातक बमों को देखा तो वह समझ नहीं पाए कि ये क्या है. लेकिन जैसे ही मजदूरों ने बमों के छुआ तो तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ. पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं. इन चुनावों से पहले ऐसी घटनाएं चर्चा का विषय बन गई हैं. लिहाजा कुछ समय पहले उत्तर 24 परगना में एक और टीएमसी नेता सुकुर अली को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा था. वहीं अब इस घटना से हड़कंप मच गया है.

 362 total views,  2 views today

Spread the love