• November 27, 2021

Paytm Share News: शेयर बाजार में एंट्री के बाद पहली बार आए Paytm के नतीजे, रेवेन्यू 64 फीसदी बढ़ा

Paytm Share News: शेयर बाजार में एंट्री के बाद पहली बार आए Paytm के नतीजे, रेवेन्यू 64 फीसदी बढ़ा

मुंबई। शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद पहली बार Paytm के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं। Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बताया है कि सितंबर तिमाही के दौरान राजस्व में सालाना आधार पर 64 फीसदी की वृद्धि हुई है। Paytm की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आपको बता दे की भुगतान और वित्तीय सेवाओं से राजस्व 69 फीसदी बढ़कर 842.6 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, कॉमर्शियल और क्लाउड सेवाओं का राजस्व 47 फीसदी बढ़कर 243.8 करोड़ रुपए हो गया।

हालांकि, इस दौरान शुद्ध घाटे में भी बढ़ोतरी हुई है। सितंबर तिमाही में Paytm को 474 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 437 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

शेयर बाजार में लिस्टिंग: Paytm की भारतीय शेयर बाजार में 18 नवंबर को लिस्टिंग हुई है। लिस्टिंग के बाद पेटीएम के उन निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिन्हें IPO अलॉट हुआ था। इश्यू प्राइस से अब भी पेटीएम निगेटिव में चल रहा है। Paytm का शेयर भाव 1781.15 रुपए पर है। बता दें कि इश्यू प्राइस 2150 रुपए पर है। Paytm के एक लॉट में 6 शेयर थे। बता दें कि Paytm ने IPO के जरिए 18,300 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

 1,007 total views,  2 views today

Spread the love