• March 16, 2022

पंजाब में सूपड़ा साफ होने के बाद नवजोत सिद्धू ने छोड़ा कांग्रेस अध्यक्ष पद

पंजाब में सूपड़ा साफ होने के बाद नवजोत सिद्धू ने छोड़ा कांग्रेस अध्यक्ष पद

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजा और उसके बाद ट्विटर पर इसे पोस्ट किया। विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पांच राज्यों के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही अध्यक्ष बनाया गया था और वह इस पर आठ महीने रहे।

 

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का इस्तीफा अमृतसर पूर्व सीट AAP उम्मीदवार जीवनजोत कौर से हारने के ठीक 6 दिन बाद आया है। कांग्रेस की हार के बाद अध्यक्षों के इस्तीफे मांगे गए थे। कांग्रेस महासचिव संदीप सिंह सुरजेवाला (Sandeep Singh Surjewala) ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें।

यूपी और उत्तराखंड के अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

इस आदेश के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना त्याग पत्र सौंप दिया है.

अजय लल्लू ने भी दिया इस्तीफा

अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने भी यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लल्लू ने ट्वीट किया, ”विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार. कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा.”

Spread the love