• July 7, 2022

ईरान ने जासूसी के आरोप में ब्रिटिश उप राजदूत को किया गिरफ्तार

ईरान ने जासूसी के आरोप में ब्रिटिश उप राजदूत को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। ईरान में यूनाइटेड किंगडम के मिशन के उपप्रमुख जाइल्स व्हिटेकर और कई अन्य लोगों बुधवार को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने मिसाइल अभ्यास के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में जासूसी करने और मिट्टी के नमूने लेने के दावे पर इन राजनयिकों को हिरासत में लिया है।

IRGC ने वीडियो फुटेज जारी करते हुए दावा किया कि व्हिटेकर को उस जगह के पास देखा गया है, जहां ईरानी सेना मिसाइल अभ्यास कर रही थी। द जेरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डेप्युटी अंबेसडर ने माफी मांग ली है और उन्हें निष्कासित कर दिया गया है।

बताया गया कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों में से एक ने विश्वविद्यालय के साथ वैज्ञानिक आदान-प्रदान के प्रतभागी के तौर पर ईरान में प्रवेश किया था। आईआरजीसी ने यह भी दावा किया कि संदिग्ध ने कुछ इलाकों में मिट्टी का नमूना लिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजनयिकों का उपयोग अक्सर सैन्य स्थलों की तलाश करने और उपकरण और युद्ध सामग्री की पहचान करने के लिए किया जाता है।

 496 total views,  4 views today

Spread the love