• September 30, 2022

दिग्विजय सिंह हट सकते हैं पीछे, खड़गे की एंट्री से कांग्रेस अध्यक्ष के लिए रोचक हुई लड़ाई

दिग्विजय सिंह हट सकते हैं पीछे, खड़गे की एंट्री से कांग्रेस अध्यक्ष के लिए रोचक हुई लड़ाई

स्पोर्ट्स डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. इस बीच अध्यक्ष पद के रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो गए हैं. वहीं ये भी संकेत मिला है कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) इस रेस से बाहर हो सकते हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) इस रेस में बने हुए हैं, वे आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. इस बीच G-23 ग्रुप के अलग से प्रत्याशी उतरने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. मनीष तिवारी पहले भी चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से जुड़े बड़े अपडेट्स:

-जी-23 नेताओं के साथ बैठक के बाद आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने जोधपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से भी मुलाकात की। गुरुवार को अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मुलाकात की और राजस्थान में गहराए सियासी संकट के माफी मांगी थी। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस प्रमुख चुनाव नहीं लड़ने की भी घोषणा की थी।

-एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल वासनिक और मीरा कुमार भी इस चुनाव में आलाकमान के आधिकारिक उम्मीदवार हो सकते हैं।

-भारत जोड़ो यात्रा आज कर्नाटक में प्रवेश कर गई है। इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि कर्नाटक से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। खड़गे ने कल रात सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

-सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुवार रात प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात भी की। कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा था, ”प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष होना चाहिए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहते हैं कि गांधी परिवार से कोई भी नहीं बनना चाहिए। महिलाएं उस परिवार का हिस्सा बन जाती हैं जहां वे शादी के बाद जाती हैं। आज वह वाड्रा परिवार की बहू हैं, गांधी परिवार का हिस्सा नहीं हैं।”

 327 total views,  2 views today

Spread the love