• November 19, 2022

सावधान! डेंगू पीड़ितों को कोरोना का खतरा, इस तरह करें अपना बचाव

सावधान! डेंगू पीड़ितों को कोरोना का खतरा, इस तरह करें अपना बचाव

आजकल डेंगू का खतरा ज्यादातर बढ़ता जा रहा है क्योकि डेंगू बीमारी हड्डी तोड़ बीमारी है जो शरीर के लिए खतरनाक साबित होती है डेंगू मच्छर अक्टूबर और नवम्बर के महीनो में अधिक पाए जाते है क्योंकि डेंगू मच्छर बारिस के मौसम में अधिक पानी का जमा होने से विकास होता है लेकिन मच्छर के शरीर में कुछ दिनों तक डेंगू वायरस का बढ़ाव होता है जो की व्यक्ति को काटने पर डेंगू मलेरिया बीमारी हो जाती है

चिकित्सक के अनुसार डेंगू बीमारी एडीज मच्छर के कारण होता है इस डेंगू सक्रंमित होने पर मिरिजो की प्लेटलेट्स घटने लगती है क्योंकि प्लेटलेट्स घटने से मरीज को मौत का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में सेहत को स्वस्थ रखने के लिए पपीता के पत्ते का जूस पीने से प्लेटलेट्स को बढ़ाने में सहायता करता है , इसीलिए डेंगू बीमारी से बचाव रखने के लिए डॉक्टर पपीता के पत्ते खाने की सलाह दी जाती है

:डेंगू मच्छर हमारे स्वस्थ शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि डेंगू मच्छर काटने से इंसान को लपेट लेता है और अंदर ही अंदर शरीर को तोड़ देता है जिससे हड्डियों में दर्द जोड़ो में दर्द होने लगता है. ये डेंगू मच्छर ज्यादातर साफ-सुथरी जगहों में कम और गंदगी में अधिक पाए जाते है.ऐसे में खान -पान का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है क्योंकि ऐसी बिमारी में पपीते के पत्तों में कैंसर रोधी जैसे गुण पाए जाते है जो इम्‍यूनिटी को बढ़ाने में सहायता करता है

डेंगू बुखार होने पर मरीजों खाने में के दौरान हरी सब्जी दलिया, दाल, वेज खिचड़ी और खीरा टमाटर चुकंदर जैसी चीजों का सेवन भी अधिक किया जाता है क्योकि इनमे विटामिन और मिनरल्स जैसे गुण होता है जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है क्योंकि डेंगू मलेरिया बीमारी होने पर मरीजों को प्रोटीन के लिए अंडे, और दूध का सेवन किया है अगर मरीज को नॉनवेज खा सके तो मछली, चिकन और मीट अपने खाने में शामिल किया जाता है

 348 total views,  4 views today

Spread the love