• November 29, 2021

देश में पिछले 24 घंटे में 8,309 नए केस, इतने लोगों ने छोड़ा अपनों का साथ

देश में पिछले 24 घंटे में 8,309 नए केस, इतने लोगों ने छोड़ा अपनों का साथ

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के खतरे के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में 8,309 कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 236 लोगों की जान भी गई है। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को राज्य के बॉर्डर पर RT-PCR टेस्टिंग अनिवार्य होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की महाराष्ट्र में एक ओल्ड एज होम में 62 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसके बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया।BMC ने पिछले दो हफ्तों में कंट्रीज ऑफ कंसर्न से मुंबई पहुंचने वाले 466 यात्रियों को ट्रेस किया है। बता दे की इनमें से 97 मुंबई से हैं और कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है।

 

बता दे की रविवार को वृंदावन में 3 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए लखनऊ प्रशासन ने नए नियम लागू किए हैं। अब लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow airport) पर आने वाले पैसेंजर्स को RT-PCR टेस्ट कराना होगा और 8 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन भी होना पड़ेगा।

 613 total views,  2 views today

Spread the love