• December 24, 2022

Travel Tips: यहां मौजूद है भारत की आखिरी सड़क, क्या आप नहीं जाना चाहेंगे

Travel Tips: यहां मौजूद है भारत की आखिरी सड़क, क्या आप नहीं जाना चाहेंगे

दक्षिण भारत घूमने के लिए बेहद ख़ास जगह है ये घूमने के लिए बेहद खास है आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है साउथ इंडिया में खास जगह आप घूम सकते हैं बता दे ये जगह आपका दिल जीत लेगा आज हम आपको भारत की आखिरी सड़क के बारे में हम आपको बताने वाले है जो तमिलनाडु में मौजूद है बता दे यहां से भारत का पड़ोसी देश श्री लंका आसानी से देखा जा सकता है ये जगह टूरिस्ट को खास पसन्द आती है।

बता दे तमिलनाडु के दक्षिण पूर्व में बसी ये जगह बेहद खास है यहां का क्षेत्रफल सिर्फ 50 गज है और इसका आधर बालू का ढेर है और यहां की खुबसूरती के आप दीवाने हो जाएंगे पहले ये जगह कभी वीरान हुआ करती थी और आज ये पर्यटकों की पसन्द बन चुकी है।

धनुष्कोड़ी की बात करें तो रामेश्वर से यह सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है और इसका संबंध प्रभु राम से कहा जाता है कि रामायण काल के दौरान भगवान राम ने हनुमान जी को राम सेतु बनाने का आदेश इस स्थान से दिया था और मान्यता है कि सीता माता को लंका से मुक्ति करवाने के बाद भगवान राम ने अपने धनुष के एक सिरे से रामसेतु को तोड़ दिया था इसलिए इस स्थान को धनुष्कोड़ी कहते हैं।

 257 total views,  2 views today

Spread the love