• November 18, 2022

धनबाद में अवैध खनन के दौरान हादसा, 25- 30 लोगों के मलबे में दबने की आशंका

धनबाद में अवैध खनन के दौरान हादसा, 25- 30 लोगों के मलबे में दबने की आशंका

इंटरनेट डेस्क। झारखंड के धनबाद में खदान धंसा है। अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है। लगभग 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना धनबाद के निरसा की है, ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में यह बड़ा हादसा हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे सुबह की बताई जा रही है। अवैध खनन के दौरान अचानक चाल धंस गई है।

बता दे की जिसमें कई मजदूर दब गए हैं। बताया जा रहा है कि जो मजदूर दबे हैं वो स्थानीय नहीं हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से ज्यादा पैसे का लालच देकर काम पर रखा जाता था। हालांकि लोगों के दबने की पुष्टि नहीं की गई है। यह हादसा शुक्रवार सुबह 6 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक अवैध खनन के दौरान एक सौ मीटर पर भू- धंसान हुआ है.

हादसा धौड़ा से कुछ दूरी पर हुआ है. जिसके कारण धौड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते में दरार पड़ गयी है. बता दें कि जामताड़ा, पुरूलिया सहित अन्य जगहों से लोग आकर अवैध खनन करते है. हादसे के बाद से ही कोलियरी प्रबंधन गोफ को भरने में जुटा हुआ है. घटना के ढाई घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.

 338 total views,  2 views today

Spread the love