- December 14, 2022
दिल्ली में 17 साल की छात्रा पर तेज़ाब फेंका, CCTV फुटेज आया सामने
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक स्कूली छात्रा पर एक लड़के ने तेजाब फेंक दिया . घटना सुबह 9 बजे के करीब की है. लड़की को सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि एक हमलावर को अरेस्ट कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
पुलिस के अनुसार बता दे की छात्रा की उम्र 17 साल है. वह अपनी छोटी बहन के साथ खड़ी थी. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया. छात्रा ने दो लड़कों पर शक जताया है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. बता दे की छात्रा का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा की हालत स्थिर है.
हालांकि, पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं. दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर बताया कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. बेटी को इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?
269 total views, 2 views today