• December 15, 2022

Avatar The Way Of Water देख अक्षय कुमार रह गए दंग, वरुण धवन ने भी कह दी बड़ी बात

Avatar The Way Of Water देख अक्षय कुमार रह गए दंग, वरुण धवन ने भी कह दी बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार- द वे ऑफ वाटर हुई। फिल्म 250 मिलियन डॉलर्स (2000 करोड़ रुपए) में बनी है। रिलीज से पहले बॉलीवुड सिलेब्स के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई दिग्गज सितारे नजर आए। फिल्म देखने के बाद वो सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी दे रहे हैं। इनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) तक शामिल हैं। आइये जानते हैं कि इन्हें फिल्म कैसे लगी।

 

अक्षय कुमार ने कहा- एक ही शब्द है… शानदार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने स्पेशल स्क्रीनिंग में ‘अवतार 2’ (Avatar 2) देखी और फिल्म देखने के बाद उनके मुंह से एक ही शब्द निकला- ‘ओह बॉय!!!’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘कल रात #AvatarTheWayOfWater देखा और ओह बॉय!! शानदार… शब्द है। अभी भी मंत्रमुग्ध हूं। जीनियस क्राफ्ट के आगे झुकना चाहता हूं।’ अपने इस ट्वीट में अक्षय ने ‘अवतार’ के डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) को भी टैग किया है।

 

वरुण धवन ने भी किया रिव्यू

वरुण धवन (Varun Dhawan) भी ‘अवतार 2’ (Avatar 2) की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया, जोकि शानदार है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘#AvatarTheWayOfWater सिनेमा के भविष्य के लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। सीन्स और इमोशंस अभिभूत था। ये अमेजिंग है, जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्ममेकर अपनी मूवी को एक महत्वपूर्ण मैसेज देने के लिए चुनता है। मैं इसे फिर से आईमैक्स 3डी में देखना चाहता हूं।’

 267 total views,  2 views today

Spread the love