• February 11, 2023

अमेरिका ने 6 चीनी कंपनियों पर गिराई गाज, जासूसी बैलून का किया था सपोर्ट, अब ब्लैकलिस्ट

अमेरिका ने 6 चीनी कंपनियों पर गिराई गाज, जासूसी बैलून का किया था सपोर्ट, अब ब्लैकलिस्ट

इंटरनेट डेस्क। जासूसी बैलून को लेकर अमेरिका और चीन के बीच मतभेद कम नहीं हुए हैं. अमेरिका ने चीन के बैलून कार्यक्रम का समर्थन करने वाली 6 कंपनियों को ब्लैक लिस्ट (Blacklists) में डाल दिया है. अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट (US Commerce Department) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बीजिंग के सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयासों का समर्थन करने के लिए छह चीनी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. साथ ही अपनी कुछ आईटी वस्तुओं की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।

एनवाईटी की रिपोर्ट के अनुसार बता दे की उद्योग और सुरक्षा के लिए वाणिज्य के अंडरसेक्रेटरी एलन एस्टेवेज़ ने कहा कि अमेरिका के द्वारा की गई यह कार्रवाई सीधे चीनी सरकार द्वारा निगरानी के लिए उच्च ऊंचाई वाले गुब्बारों के उपयोग का जवाब देती है। एस्टेवेज़ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना‌‌ के उच्च ऊंचाई वाले गुब्बारों का उपयोग हमारी संप्रभुता का उल्लंघन करता है। जिससे अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। एलन एस्टेवेज़ ने कहा कि आज की कार्रवाई स्पष्ट करती है कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली संस्थाओं को अमेरिकी प्रौद्योगिकियों तक पहुंचने से रोक दिया जाएगा। जासूसी गुब्बारे के फ्लाईओवर ने अलास्का से दक्षिण कैरोलिना तक नियमित अमेरिकियों और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। हालांकि अमेरिकी सेना ने शनिवार को देश के पूर्वी तट पर चीन के द्वारा भेजे गए जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था।

चीन की यह छह कंपनियां हुई ब्लैकलिस्ट

छह कंपनियों में बीजिंग नानजियांग एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी; चीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी समूह निगम 48वां अनुसंधान संस्थान‌ और डोंगगुआन लिंगकोंग रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी कंपनी को अमेरिका में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा ‌अन्य तीन कंपनी जिसमें ईगल्स मेन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी हैं; गुआंगज़ौ Tian-Hai-Xiang Aviation Technology Co.; शांक्सी ईगल्स मेन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी को भी अमेरिका में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

 218 total views,  2 views today

Spread the love