• March 1, 2023

ऑस्कर्स में ‘नाटू नाटू’ पर नाचेगा अमेरिका, लाइव परफॉर्म करेंगे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव

ऑस्कर्स में ‘नाटू नाटू’ पर नाचेगा अमेरिका, लाइव परफॉर्म करेंगे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव

इंटरनेट डेस्क। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘RRR’ का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। दुनिया के कोने-कोने में न सिर्फ ‘आरआरआर’ बल्कि ‘नाटू नाटू’ गाना भी पहुंच चुका है। इस गाने के वायरल एक्रोबेटिक डांस फेस-ऑफ की तो हर जगह चर्चा हो रही है। जहां यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 122 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर भी ताबड़तोड़ रील्स बन रही हैं, जिनमें लोग ‘नाटू नाटू’ का फेमस डांस-ऑफ कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। अब ‘नाटू नाटू’ पर पूरा अमेरिका नाचेगा। दरअसल लॉस एंजेलिस में होने वाले ऑस्कर्स 2023 में इस गाने को सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज काल भैरव (Rahul Sipligunj Kaal Bhairav) लाइव परफॉर्म करेंगे। उन्होंने ही इस गाने को गाया है।

Naatu Naatu का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है। कीरावनी ने इससे पहले भी कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में कमाल का म्यूजिक दिया। इस गाने के सिंगर Kaala Bhairava, एमएम कीरावनी के ही बेटे हैं। ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था और ऑस्कर्स में यह ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी के लिए शॉर्टलिस्ट है। इस गाने को जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया था। दोनों के डांस और कमाल की एनर्जी ने हर किसी को हैरान कर दिया।

शो के प्रोड्यूसर्स ने बताया कि सिंगर Rahul Sipligunj और काल भैरव लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में इस गाने को लाइव परफॉर्म करेंगे। इस गाने की टक्कर ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में रिहाना, लेडी गागा, मिट्स्की, David Byrne और डायने वारेन से है। डॉल्बी थिएटर में रिहाना भी अपने गाने ‘लिफ्ट मी अप’ पर परफॉर्म करेंगी। ऑस्कर्स अवॉर्ड 13 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।

 268 total views,  2 views today

Spread the love