• May 9, 2023

आंद्रे रसेल रहे जीत के हीरो, मैच के बाद किया रणनीति का खुलासा; रिंकू सिंह को भी खूब सराहा

आंद्रे रसेल रहे जीत के हीरो, मैच के बाद किया रणनीति का खुलासा; रिंकू सिंह को भी खूब सराहा

इंटरनेट डेस्क। IPL में बीती रात हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आखिरी गेंद पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को शिकस्त दी. कोलकाता को आखिरी गेंद पर दो रन की दरकार थी. यहां रिंकू सिंह ने चौका जड़कर KKR को जीत दिलाई. हालांकि जीत की दहलीज तक पहुंचाने का श्रेय आंद्रे रसेल (Andre Russell) को गया. उन्होंने 23 गेंद पर 42 रन जड़कर अपनी टीम के लिए मैच बनाया. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ (Player of the Match) भी चुना गया. मैच के बाद उन्होंने अपनी टीम की रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh) की भी खूब तारीफ की.

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा, ‘हम कह रहे थे कि गेंद को थोड़ा ग्रिप मिल रहा है, ऐसे में हमें बस पिच पर चिपके रहना था और विपक्षी गेंदबाजों से लाइन-लेंथ और यॉर्कर मिस होने की उम्मीद करनी थी. मुझे पता था कि अगर हमें दो ओवर में 30 रन की भी जरूरत पड़ी तो वह बन सकते हैं. उनके पास अच्छे डेथ ओवर बॉलर्स हैं लेकिन हमारे पास जिस तरह के बल्लेबाज थे उससे गेंदबाजों पर दबाव बन ही जाता है.’

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मैच की एक गेंद बाकी रहते रन-आउट होने और फिर रिंकू सिंह के शानदार चौके को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘आखिरी में थोड़ी गड़बड़ हुई और मैं अपना काम पूरा करने के चक्कर में रन-आउट हो गया लेकिन हमारे पास रिंकू जैसा फिनिशर है और उस पर मुझे हमेशा से गर्व रहा है. जब आपके पास दूसरे छोर पर रिंकू जैसा बल्लेबाज हो तो फिर चिंता नहीं होती की मैं सिंगल रन निकालूं या आउट हो जाऊं. रिंकू ने मुझसे पूछा था कि रस अगर तुम गेंद को मिस करते हो तो क्या हमें रन के लिए दौड़ना है? और मैंने हां कहा था. मैंने ऐसा इसलिए कहां क्योंकि मुझे उस पर यकीन था और फिर उसके लिए जो गेंदबाजी एंगल था वो थोड़ा आसान था, इधर मेरी ओर तो गेंद काफी दूर रखी जा रही थी.’

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने रिंकू सिंह की जमकर सराहना भी की. उन्होंने कहा, ‘वो जो कुछ कर रहा है, वह देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस फ्रेंचाइजी के लिए मुझे आखिरी में रिंकू के रूप में एक कंपनी मिल गई है. अब मुझ पर दबाव नहीं होता. मैं अगर सिंगल भी निकालता हूं तो मैं जानता हूं कि वह क्या कर सकता है. वह यहां कई सालों से है. उसने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और अभी भी वह बहुत कुछ और दे सकता है. वह बेहद अनुशासित, कड़ी मेहनत करने वाला और टीम का सबसे मजेदार लड़का है. रिंकू के साथ आप कभी बोर नहीं होते हैं.’

 174 total views,  2 views today

Spread the love