• December 14, 2022

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने पहले ही मैच में ठोका शतक, पिता के रिकॉर्ड की बराबरी

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने पहले ही मैच में ठोका शतक, पिता के रिकॉर्ड की बराबरी

स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. गोवा के लिए अपना डेब्यू करते हुए अर्जुन ने शानदार शतक जड़ दिया है, अर्जुन ने 179 बॉल में अपना शतक पूरा किया. रणजी ट्रॉफी में गोवा का मुकाबला राजस्थान से खेला जा रहा है और यह 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का डेब्यू मुकाबला है. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने शानदार बैटिंग की और विरोधी टीम को छकाए रखा. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 178 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

अपनी पारी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कुल 26 सिंगल, 7 डबल रन भी लिए. करीब 56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी में 131 डॉट बॉल भी खेलीं. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने लगभग राजस्थान के हर बॉलर पर प्रहार किया और सेंचुरी जड़ी.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अपने पहले ही रणजी मैच में अर्जुन ने सेंचुरी ठोकी। इसे संयोग कहिए या इत्तेफाक कि तेंदुलकर परिवार के लिए दिसंबर का महीना काफी भाग्यशाली रहा। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुजरात के खिलाफ दिसंबर 1988 में नाबाद 100 रन बनाए थे। फर्क सिर्फ इतना है कि उस समय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सिर्फ 15 साल के थे, लेकिन अभी अर्जुन की उम्र 23 साल है।

 260 total views,  2 views today

Spread the love