• February 9, 2023

अश्विन ने टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 450 विकेटों के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा

अश्विन ने टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 450 विकेटों के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ दिया है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अब दूसरे सबसे तेज 450 टेस्ट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

बता दे की 36 साल के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अपना पहला विकेट लेने के साथ ही हासिल कर ली. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस नागपुर टेस्ट से पहले तक 88 टेस्ट मैचों में 24.30 की औसत से 449 विकेट अपने नाम किए थे. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एलेक्स कैरी (Alex Carey) को अपना 450वां शिकार बनाया.

इस तरह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय टीम के ही पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़े दिया है, जिन्होंने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किए थे. जबकि टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने अपने 80वें मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे. मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के बाद सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम शामिल हो गया है.

 288 total views,  2 views today

Spread the love