• August 9, 2022

Asia Cup 2022: कोहली पाकिस्तान के खिलाफ लगाने जा रहे हैं शतक!

Asia Cup 2022: कोहली पाकिस्तान के खिलाफ लगाने जा रहे हैं शतक!

स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में खत्म हुई टी20 सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था. भारतीय टीम ने यह सीरीज 4-1 से जीती. अब भारतीय खिलाड़ी टी20 एशिया कप (Asia Cup Cricket 2022) कप में उतरेंगे.

 

टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी जगह मिली है. यहां टीम को पाकिस्तान से भी मुकाबला खेलना है. इससे पहले हालांकि जिम्बाब्वे का दौरा, लेकिन वहां सिर्फ वनडे के मुकाबले होने हैं और उसके लिए शिखर धवन की अगुआई में युवा टीम को मौका मिला है.

 

एशिया कप की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप राउंड में 28 अगस्त को होना है. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से शुरू हो रही है. यदि विराट कोहली (Virat Kohli) को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में मौका मिलता है, तो वे खास शतक लगाएंगे. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का 100वां मैच होगा. वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे अधिक 132 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं.

 530 total views,  2 views today

Spread the love