Astrology News: वास्तु शास्त्रों के अनुसार इन लोगों पर बरसती शनिदेव की कृपा और ये लोग होते हैं कोप का शिकार !

Astrology News: वास्तु शास्त्रों के अनुसार इन लोगों पर बरसती शनिदेव की कृपा और ये लोग होते हैं कोप का शिकार !

आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में सूर्य पुत्र शनि ग्रह को न्यायाधीश भी माना जाता है इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि शनि की महादशा, अन्तर्दशा, प्रत्यन्तर्दशा, साढ़ेसाती, ढैय्या जैसे काल में सनी व्यक्ति को उसके कर्मों का फल देता है व्यक्ति के कर्मों के लेखा-जोखा का विभाग शनिदेव के पास ही ही है। हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हिंदू मान्यता के अनुसार जिस शनि का नाम लेते ही लोगों के मनों में डर फैल जाता है वह पीड़ा अवश्य देता है मगर व्यक्ति को सुधारने और उसके कर्मों को ठीक करने के लिए शनिदेव से जुड़े धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व को समझना है तो उससे डरने की नहीं बल्कि शनिदेव को प्रसन्न रखने की जरूरत है। आपको बता दें कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को प्रसन्न रखने का सिर्फ एक ही उपाय है वह है अपने कर्मों को सही रखना या नहीं अपने जीवन में उन सभी चीजों से खुद को दूर रखना चाहिए जिससे बुरे परिणाम मिलते हो या फिर किसी दूसरे व्यक्ति का अहित होता हो आइए जानते हैं इसके बारे में –

* इस स्थिति में मिलता है शनि देव से कष्ट :

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यदि लोगों के प्रति व्यवहार में आप अपने मन को सरल और पवित्र रखते हैं तो सनी देओल से होने वाली उन सभी पीड़ा हो या फिर कहे कि कष्टों से बचे रहने मैं मदद मिलती है हिंदू धर्म में शनि देव को सेवक भी माना गया है इसलिए शनिदेव को प्रसन्न रखने के लिए अपने घर में और कार्यालय में अपने अधीनस्थों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार रखें यदि आप अपने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और आपके कर्म ठीक नहीं है तो यह आपकी कुंडली में शनि के पीड़ित होने या नीच राशि में होने का संकेत हो सकता है।

* शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि इस वक्त मकर, कुम्भ और मीन राशि को साढ़े साती और कर्क व वृश्चिक राशि पर ढैय्या चल रही है। आपको बता दें कि इस दौरान सनी कैसे परिणाम देगा यह आपकी कुंडली में शनि देव की स्थिति देखकर ही पता लगाया जा सकता है जरूरी नहीं कि साढ़ेसाती, ढैय्या, शनि की महादशा आदि में शनि पीड़ा ही दे। इस दौरान शनिदेव आपको सफलता की सीढ़ियां भी चढ़ा सकता हैं।

* शनिदेव की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय :

आपको बता दें कि अगर आप भी इन दिनों किसी भी तरह की शनिदेव की पीड़ा को झेल रहे हैं तो उससे जुड़े कष्टों को दूर करने के लिए आप आज शनिदेव की पूजा से जुड़े कुछ उपाय कर सकते हैं आपको बता दें कि शनि देव की पूजन में काले तिल का प्रयोग अवश्य करें इसके अलावा आप जरूरतमंद लोगों को उड़द की दाल और लोहे का सामान तथा चप्पल, कपड़े , सरसों का तेल आदि चीजों का दान करें।

 110 total views,  2 views today

Spread the love