• December 26, 2022

इस ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल, 4 दिनों में 1.70 लाख करोड़ स्वाहा

इस ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल, 4 दिनों में 1.70 लाख करोड़ स्वाहा

इंटरनेट डेस्क। बीते सप्ताह भारी बिकवाली की वजह से शेयर मार्केट (Share Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली. टूटते मार्केट के बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) की लिस्टेड सात कंपनियों के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने चार दिनों की बिकवाली के बीच ऐसा गोता लगाया कि 1.70 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप (Mcap) में संयुक्त रूप से 1.70 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmissionn) के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.

 

अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर शुक्रवार को सात फीसदी से अधिक गिरकर 512.65 रुपये पर आ गए थे. इसके साथ ही कंपनी के शेयर चार दिन में 18.53 टूटे. इस बीच चार दिन की गिरावट के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1,630 अंक या 2.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अडानी पावर के शेयरों में शुक्रवार को लोअर सर्किट लग गया था. शुक्रवार को अडानी पवार का स्टॉक पांच फीसदी की गिरावट के साथ 262.20 रुपये पर बंद हुआ था. 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच आई गिरावट में ये स्टॉक 14.23 फीसदी टूटा है.

 

अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का शेयर बीएसई पर 9.29 फीसदी की गिरावट के साथ 2,284 रुपये पर क्लोज हुआ था. शुक्रवार तक के चार सत्रों में यह शेयर 13 फीसदी से अधिक टूटा है. अडानी एंटरप्राइजेज 5.65 फीसदी की गिरावट के साथ 3,650 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले चार सत्रों में यह शेयर 8.51 फीसदी गिरा है. पिछले चार सेशन में अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन में करीब 8-9 फीसदी की गिरावट आई है. अडानी टोटल गैस के शेयर भी पिछले चार सेशन में 8 फीसदी से अधिक टूटा है.

कितना हुआ नुकसान?

सात अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों का कॉम्बाइंड एम-कैप 17.04 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 19 दिसंबर के 18.81 लाख करोड़ रुपये से 9.41 प्रतिशत कम था. इसमें से प्रमुख अडानी एंटरप्राइजेज को एम-कैप में लगभग 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके बाद नुकसान के मामले में अडानी ट्रांसमिशन (एम-कैप लॉस 36,521.23 करोड़ रुपये), अडानी टोटल गैस (27,533.75 करोड़ रुपये) अडानी ग्रीन एनर्जी (24,528.75 करोड़ रुपये) के शेयर रहे .

 323 total views,  2 views today

Spread the love