Beauty Care Tips: आपके पैरों की पूरी खूबसूरती को बिगाड़ सकती है फटी एड़ियां, ये तरीके अपनाकर पाएं मुलायम पांव !

Beauty Care Tips: आपके पैरों की पूरी खूबसूरती को बिगाड़ सकती है फटी एड़ियां, ये तरीके अपनाकर पाएं मुलायम पांव !

देखा जाता है कि आज के समय में अधिकतर लोग अपने चेहरे की खूबसूरती पर तो पूरा ध्यान देते हैं और अपने चेहरे को खूबसूरत बना भी लेते हैं लेकिन देखा जाता है कि अधिकतर लोग अपने पैरों की देखभाल में लापरवाही कर देते हैं जिसकी वजह से उनकी एड़ियां फटने लगती है और उनके पैरों की पूरी खूबसूरती खराब हो जाती है। अगर आप भी फटी एडियो की समस्या से परेशान है तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपनी फटी एड़ियों की समस्या को दूर कर सकते हैं और अपने पैरों को खूबसूरत बना सकते हैं आइए जानते हैं इन घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से –

* केले का करें इस्तेमाल :

केले का इस्तेमाल करके भी आप फटी एड़ियों की समस्या से राहत पा सकते हैं क्योंकि केला हमारी त्वचा को ड्राई होने से बचाने में कारगर होता है। इसके लिए आप दो पके हुए केले को अच्छी तरह मसल कर पेस्ट तैयार करें इसके बाद इस तैयार पेस्ट को अच्छी तरह पैर की एड़ियों में लगाकर 20 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद अपने पैरों को अच्छी तरह धोकर साफ कर ले। यदि आप नियमित रूप से इस उपाय को अपनाते हैं तो लगभग 2 हफ्तों में आपके एरिया पूरी तरह ठीक हो जाएगी।

* नारियल तेल का करें इस्तेमाल :

आपने देखा होगा कि लोग अक्सर नारियल तेल का इस्तेमाल अपने बालों में लगाने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल के तेल का इस्तेमाल करके आप फटी एड़ियों की समस्या से भी राहत पा सकते हैं। क्योंकि नारियल का तेल ना सिर्फ आपकी वीडियो को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है बल्कि उनको इंफेक्शन से बचाने में भी कारगर होता है। फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए आप नियमित रूप से अपने पैरों को अच्छी तरह धोकर नारियल तेल से मालिश करें नियमित रूप से कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी ही फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

* गुनगुने पानी से करे अपने पैरों की सफाई :

फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए आप हल्के गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस उपाय को करने के लिए आप हल्के गर्म पानी में अपने पैरों को लगभग 20 मिनट तक डुबोकर रखें और इसके बाद स्क्रबर से अपनी एड़ियों को अच्छी तरह रगड़े। पानी से बाहर निकालने पर आप अपनी एडियो पर सरसों का तेल जरूर लगाएं। ओर इसके बाद मुझे पहन ले ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपकी एड़ियां बिल्कुल ठीक हो जाएगी।

 227 total views,  2 views today

Spread the love