- June 2, 2022
BJP में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने किया ट्वीट, कहा…
अहमदाबाद : 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मुखर आलोचक और पाटीदार विरोध का चेहरा हार्दिक पटेल (Hardik Patel) गुरुवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वह गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) की उपस्थिति में बीजेपी जॉइन करेंगे। बीजेपी में जॉइनिंग से पहले हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके कहा कि वह राष्ट्र सेवा के भागीरथ काम में छोटा सिपाही बनकर काम करेंगे।
राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 2, 2022
पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने ट्वीट करके कहा, ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित और समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा। BJP के एक नेता ने टिप्पणी की कि हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने अपनी राजनीति ‘समाज से शुरू हुई और धर्म में खतम हो गई’ उन्होंने कहा कि उनकी ताकत उनकी उम्र और उनकी मजबूत हिंदुत्व झुकाव है, जिन्होंने राम मंदिर जैसे मुद्दों का समर्थन किया है। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने पिछले महीने अपने पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित प्रार्थना सभा के लिए राज्य के BJP नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया था।
बीजेपी नेता ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि चूंकि भाजपा कांग्रेस नहीं है, इसलिए हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को पार्टी के अनुशासन के भीतर काम करना है। आगामी चुनाव समुदाय पर हार्दिक पटेल (Hardik Patel) की पकड़ की परीक्षा होगी। मेहसाणा, उंझा और वीरमगाम जैसे स्थानों के अलावा हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को अहमदाबाद में समर्थक मिल सकता हैं। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के करीबी अल्पेश कथिरिया ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य सरकार समुदाय के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस ले और पाटीदार आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों को नौकरी दे।
585 total views, 2 views today