• February 4, 2022

वर्ल्ड कैंसर डे पर बियानी कॉलेज में बेविनार का आयोजन

वर्ल्ड कैंसर डे पर बियानी कॉलेज में बेविनार का आयोजन

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज जनर्सिग विभाग की ओर से वर्ल्ड कैंसर डे पर बेविनार का आयोजन किया गया।जिसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव को लेकर मेडिकल ऑन्कोलॉजी नारायणा मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉ रोहित स्वामी ने बताया कि हमें कैंसर से बचाव करना बहुत जरूरी है।आज कैंसर का सबसे बड़ा कारण हमारी लाइफस्टाइल है।

 

तंबाकू जैसे नशीले पदार्थो का सेवन एवं व्यायाम की कमी , असीमित इंटरनेट का प्रयोग और अधिक वजन भी गंभीर बीमारीयों की वजह बन सकता है जिस से हमें बचने की जरूरत है।कैंसर का अगर प्राथमिक स्तर पर इलाज किया जाए तो इस के गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है। इस बेविनार में बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के नर्सिग विभाग की प्रिंसिपल तारावती चौधरी और जीशुबाई जूने प्रोफसर्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बेविनार के लिए विद्यार्थियों द्धारा कई मॉडल तैयार किए गए थे।इसके साथ ही विद्यार्थियों द्धारा ओर प्रेजटेंशन भी दिया गया जिसमें प्रथम स्थान पर बीएससी नर्सिग थर्ड ईयर की छात्रा परिधि शर्मा ने दूसरे स्थान पर बीएससी नर्सिग थर्ड ईयर की कुनिका नेगी और सीमा और तीसरे स्थान पर जीएनएम सैंकड ईयर की छात्रा प्रीति और वंदनारही।वहीं कार्यक्रम के अंत में नर्सिग विभाग की प्रिंसिपल तारावती चौधरी और जीशुबाई जूने भी विद्यार्थियों को कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।

Spread the love