• December 1, 2023

बियानी कॉलेज में बाईकॉन 2023 का हुआ समापन

बियानी कॉलेज में बाईकॉन 2023 का हुआ समापन

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में 4 दिवसीय इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस बाईकॉन 2023 का समापन भी उसी उत्साह और ऊर्जा के साथ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डायरेक्टर रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. मनीष बियानी ने जापान से आए डेलिगेट्स और सभी सपीकर्स को कांफ्रेंस का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वागत किया। चीफ गेस्ट के रूप में रिटायर्ड सेशन कोर्ट जज डॉ.कमला दत्त रही। जिन्होनें लीगल राइट्स के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को डिग्री के जरिए किताबी ज्ञान नहीं बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को निखारने के लिए उनपर मेहनत करनी चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि जापान में सिविल लॉ स्ट्रांग है जिसकी वजह से जापान में क्राइम कम होते है। इसी को देखते हुए हमे लॉ सिस्टम में बदलाव लाना जरुरी है।

बाईकॉन-2023 कांफ्रेंस के चौथे दिन लॉ विभाग का विषय “कैप्टिवटिंग ग्लोबल लीगल एक्सीलेंस” रहा। इस दौरान चैयरमेन डॉ. राजीव बियानी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया व डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने श्री कृष्ण के बारे में बताते हुए कहा कि जैसे कृष्ण ने धर्यपूर्वक महाभारत में अर्जुन को ज्ञान दिया वैसे ही हमें अपने जीवन में धैर्य और प्रेम की महत्ता को जानना चाहिए और इसे अपनाना चाहिए इसी के साथ उन्होंने कहा की ज्ञान के लिए विनम्रता का होना जरुरी है और हमें हमेशा फल की चिंता किये बिना कर्म करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल, प्राचार्या डॉ. नेहा पाण्डे , असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी और सी.ए अभिषेक बियानी उपस्थित रहे।

कानोड़िया लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वर्तिका अरोड़ा बिजनेस में आईपीआर की उपयोगिता और एन्टरप्रन्योरशिप के लिए अनुभव और योग्यता के साथ साथ इन्वेस्टर्स की भूमिका का जिक्र किया। एमिटी यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल डॉ. मधु शास्त्री, जेएनयू से डॉ. कृष्णन मणि, मुंबई से प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ लॉ की वाइस प्रिंसिपल डॉ. सुमन कलानी, राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रो डॉ. अभिषेक चायल ,राजस्थान हाई कोर्ट के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एडवोकेट रमेश भदाला गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए। केर्शप मेहता लॉ एलएलपी के पार्टनर एडवाइजर जुबिन मेहता,अग्रवाल एंड कंपनी के टैक्स कंसलटेंट एडवाइजर रामचन्द्र अग्रवाल, टंकम लॉ क्लासेस के एडवाइजर श्रद्धा शर्मा ने पैनल डिस्कशन एंड क्वेश्चन आंसर में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य कनविनर कुसुम सैनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का समापन मूटकोर्ट तथा सभी कनविनर की उपस्तिथि बैलून सरेमनी के साथ किया गया।

 170 total views,  2 views today

Spread the love