• February 17, 2023

Bigg Boss 16 विनर एमसी स्टैन ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर तोड़ा किंग खान का रिकॉर्ड

Bigg Boss 16 विनर एमसी स्टैन ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर तोड़ा किंग  खान का रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम करने के बाद एमसी स्टैन (MC Stan) एक बड़े सेलिब्रिटी बन चुके हैं. देश की जनता एमसी स्टैन (MC Stan) पर कितनी फिदा है ये तो बिग बॉस की वोटिंग के दौरान सभी ने देख लिया, लेकिन अब एमसी स्टैन (MC Stan) ने एक और रिकॉर्ड ब्रेक किया है. एमसी स्टैन (MC Stan) ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर विराट कोहली और शाहरुख खान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बिग बॉस जीतने के बाद एमसी स्टैन (MC Stan) पहली बार इंस्टा लाइव आए थे और उन्होंने इतिहास रच दिया.

 

दरअसल एमसी स्टैन (MC Stan) इंस्टाग्राम पर करीब 10 मिनट के लिए लाइव आते थे. इस दौरान स्टैन ने अपने फैंस के लिए लाइव गाना भी गाया. जैसे ही फैंस ने एमसी स्टैन को लाइव देखा उनके सारे फैंस और कई सेलेब्स जुड़ गए. इस तरह देखते ही देखते एम सी स्टैन ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया. एमसी स्टैन (MC Stan) के साथ लाइव जितने फैंस जुड़े थे उतने शाहरुख खान और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार के साथ भी नहीं जुड़ते हैं.सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन (MC Stan) के लाइव व्यूज सिर्फ 10 मिनट के अंदर 541K हो गए. चंद मिनट में इतने ज्यादा व्यूज मिलने के बाद एमसी स्टैन (MC Stan) भारत के ऐसे पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं, जिन्होंने शाहरुख खान का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. अभी तक भारत में किसी भी सेलिब्रिटी के लाइव व्यूज इतने नहीं पहुंच पाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN ? (@m___c___stan)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इंस्टा लाइव पर करीब 255K व्यूज आते हैं. एम सी स्टैन बिग बॉस के दूसरे कंटेस्टेंट्स से कहीं ज्यादा आगे हैं. वोटिंग के मामले में भी उनका दूसरे खिलाड़ियों से काफी ज्यादा मार्जन था.. स्टैन के इस इंस्टा लाइव को क्रिस्टीनो रोनाल्डो, ड्रेक, निक्की मिनाज और बीटीएस मेंबर्स Jungkook और Taehyung के भी लाइक्स मिले है. बिग बॉस 16 विनर रैपर एमसी स्टैन अब जल्द ही पैन इंडिया टूर करेंगे. इसका एनाउंसमेंट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर किया है. एमसी स्टैन (MC Stan)की इस घोषणा के कुछ मिनट बाद ही मुंबई और पुणे के सारे टिकट बिक गए. अब आप समझ सकते हैं कि बिग बॉस जीतने के बाद एमसी स्टैन की पॉपुलैरिटी और कितनी ज्यादा बढ़ गई है.

 278 total views,  2 views today

Spread the love