• November 14, 2022

शैंपेन सेलिब्रेशन से पहले बटलर ने किया कुछ ऐसा, जिसके खूब हो रही है तारीफ

शैंपेन सेलिब्रेशन से पहले बटलर ने किया कुछ ऐसा, जिसके खूब हो रही है तारीफ

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम जब ट्रॉफी के साथ पोडियम पर पोज करने बैठी, तो पहले तो ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथ में ट्रॉफी थी और आदिल राशिद (Adil Rashid) और मोईन अली (Moeen Ali) उनके बगल में थे।

 

जैसे ही जोस बटलर (Jos Buttler) को पता चला कि अब शैंपेन उछाली जाएगी और शैंपेन के साथ जश्न मनाया जाएगा, उन्होंने आदिल राशिद (Adil Rashid) और मोईन अली (Moeen Ali) को वहां से जाने के लिए पहले ही कह दिया, यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दे की इस्लाम में शराब वर्जित है और इसी वजह से जोस बटलर (Jos Buttler) ने मोईन और आदिल को पहले ही आगाह कर दिया, जिसके बाद दोनों पोडियम से चले गए।

इंग्लैंड ने फाइनल मैच में 138 रनों का टारगेट 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान इस तरह से टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने से चूक गया। इंग्लैंड के सैम करन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

 394 total views,  2 views today

Spread the love