- February 17, 2022
चन्नी बोले- ‘यूपी-बिहार के भैया पंजाब में नहीं करेंगे राज’, बगल में खड़ी प्रियंका हंसती रहीं

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएम चन्नी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मौजूद हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भइये आके इते राज नई करदे। इसके बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) खुद ताली बजाती हैं। वहीं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के इस बयान पर विपक्षी दलों ने भी हमला बोला है।
प्रियंका वाड्रा जी उत्तर प्रदेश में आ कर अपने को यूपी की बेटी बताती है और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगो के अपमान पर ताली बजाती है , ये ही इनका दोहरा चरित्र है और चेहरा भी । pic.twitter.com/IJN4W0wmBV
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) February 16, 2022
चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बयान पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है। हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं, वह भी ‘भैया’ हैं।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) ने चन्नी के इस बयान का वीडियो भी शेयर किया है. VIDEO में, मुख्यमंत्री को पंजाबी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं. वह एक पंजाबी है. यूपी, बिहार और दिल्ली के ये भैया (भाई) इन्हें यहां प्रवेश न करने दें.” इस वीडियो को शेयर करके सूर्या ने लिखा है, “प्रियंका वाड्रा जी उत्तर प्रदेश में आ कर अपने को यूपी की बेटी बताती है और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगो के अपमान पर ताली बजाती है , ये ही इनका दोहरा चरित्र है और चेहरा भी.” चन्नी का ये निशाना आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर था जो कि पंजाब में अपनी पार्टी की पैठ बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं.