- January 2, 2023
चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने 15 साल की उम्र में खरीदा शानदार घर
इंटरनेट डेस्क। टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) ने वह कारनामा कर दिखाया है, जो कोई सोच भी नहीं सकता। मात्र 15 साल की उम्र में ही रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) ने अपने लिए शानदार घर खरीदा है। रुहानिका धवन ने फैंस के साथ यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) ने नए घर की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
View this post on Instagram
रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए लैविश घर की कई सारी इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में आप रुहानिका का ड्रीम हाउस देख सकते हैं. रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) की इस अचीवमेंट पर उनके फैंस और को- स्टार्स सुपर हैप्पी और प्राउड हैं. सभी लोग रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं और उन्हें लाइफ में और तरक्की करके आगे बढ़नी की दुआएं भी दे रहे हैं. रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) ने अपने पोस्ट में अपनी खुशियां फैंस संग शेयर करते हुए लिखा कि अपने सपने को सच करके वो बहुत ज्यादा खुश हैं. रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) ने यह भी कहा कि घर खरीदना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. लेकिन उन्होंने अपने सपने को सच कर दिखाया है.
रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) ने बताया कि वो अपनी मम्मी की वजह से ही घर खरीद पाई हैं, क्योंकि उनकी मम्मी ने उनकी कमाई को सेव करके किसी तरह उसे डबल किया. रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) ने फैंस को ये भी बताया कि ये तो उनके लिए सिर्फ शुरुआत है. वो इससे भी बड़े सपने देख रही हैं और वो हार्ड वर्क करके अपने सपनों को जरूर सच करेंगी. रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) का डेडीकेशन देखकर हम तो यही कहेंगे कि वो जो चाहती हैं उन्हें वो सबकुछ मिलेगा.
275 total views, 2 views today