• February 8, 2023

कांग्रेस का आरोप- राहुल गांधी का बयान रिकॉर्ड से हटाया गया, लोकसभा में लोकतंत्र का हत्या हुई

कांग्रेस का आरोप- राहुल गांधी का बयान रिकॉर्ड से हटाया गया, लोकसभा में लोकतंत्र का हत्या हुई

इंटरनेट डेस्क। बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हुई। अदाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में सरकार को अदाणी के मुद्दे पर घेरा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हम चाहते हैं कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस (अडानी मामले) की जांच हो।

इस पर पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) तब बैठती है जब आरोप सिद्ध हो जाए। जब सरकार पर आरोप लगता है तब संयुक्त संसदीय समिति बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर नहीं। राज्सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बताया कि एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ गई। 2014 में 50,000 करोड़ की थी वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई। अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि 12 लाख करोड़ बढ़ गई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो है ही जिसे वे (BJP) नहीं मानते हैं।

 

राज्यसभा में पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने पलटवार करते हुए कहा कि वे विदेश रिपोर्टों (हिंडनबर्ग रिपोर्ट) पर बातें कर रहे हैं, यह तो कांग्रेस का तारीका है। मैं स्पष्ट कहता हूं कि इनके खुद के नेता जिनके कहने के बगैर ये कुछ नहीं करते हैं उनकी संपत्ति ही देखें कि 2014 में इनके नेता की कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है।

 

 228 total views,  2 views today

Spread the love