• December 26, 2022

चीन के झेजियांग में कोरोना का कहर, नए साल के साथ बेकाबू होगी रफ्तार

चीन के झेजियांग में कोरोना का कहर, नए साल के साथ बेकाबू होगी रफ्तार

इंटरनेट डेस्क। चीन के झेजियांग में कोरोना से सबसे ज्यादा हाहाकार मचा हुआ है. यहां रोजाना 10 लाख केस मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई गई है कि जल्द ही यहां दोगुने मामले (20 लाख) हो सकते हैं. हैरानी की बात यह है कि झेजियांग (Zhejiang) में लाखों केस आने के बावजूद कोरोना से मौत रिकॉर्ड नहीं की जा रही हैं. प्रांत में रोजाना मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

हालात ये हैं कि झेजियांग (Zhejiang) की सड़कें सूनी पड़ी हैं. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. कोरोना ने प्रांत को पूरी तरह दहशत में ला दिया है. चीन में शंघाई के पास स्थित झेजियांग (Zhejiang) को एक बड़ा औद्योगिक प्रांत माना जाता है. प्रांतीय सरकार ने रविवार को बताया कि शहर में रोजाना करीब 10 लाख कोरोना के केस मिल रहे हैं. यह संख्या आने वाले दिनों में दोगुनी होने की उम्मीद है.

बता दे की चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है. हालांकि, चीन में पिछले पांच दिनों से कोई भी मौत की सूचना नहीं दी है.

 278 total views,  4 views today

Spread the love