• February 15, 2023

Cracked Heels Tips: अपनी फटी एडियो फूलों सी कोमल बनाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे !

Cracked Heels Tips: अपनी फटी एडियो फूलों सी कोमल बनाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे !

सर्दियों के मौसम में आपने देखा होगा कि अधिकतर लोगों को फटी एड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोग अपने पैरों की देखभाल भी ठीक तरह से नहीं करते हैं जिसकी वजह से फटी एड़िया हमारी पूरी खूबसूरती को बिगाड़ देती है। आप कितनी ही महंगी सैंडल क्यों ना पहन ले अगर आपकी एड़ियां फटी हुई है तो आपके पैरों की खूबसूरती पूरी तरह बिगड़ जाती है। अगर आप भी इन फटी ऐडियो की समस्या से राहत पाकर अपने पैरो को फूलों सा कोमल बनाना चाहते है तो आप फटी ऐडियो से छुटकारा पाने के लिए ये नुस्खे अपना सकते है। आइए जानते है –

* गरम पानी का उपाय :

फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए एड़ियों को कुछ देर तक गर्म पानी में डूब कर बैठ जाए इसके बाद एड़ियों को रगड़ कर साफ़ करें ताकि ऐडियो पर जमा डेड स्किन और मेल निकल जाए। इसके बाद आप अपने पैरों को अच्छी तरह से पोंछकर उन पर नारियल या बादाम का गरम तेल लगाएं। आप की फटी एड़िया ठीक होने लगेगी।

* अपने पैरों को अच्छी तरह करें स्क्रब :

फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए एड़ियों को अच्छी तरह स्क्रब करें. आप अपनी एड़ियों के लिए घर पर नींबू और चीनी तथा शहद को अच्छी तरह मिक्स करके प्राकृतिक इस स्क्रब बना सकते हैं और इस स्क्रब का इस्तेमाल करके अपने पैरों की डेड स्किन को साफ करें इसके बाद पैरों पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। आपकी ऐडिया सॉफ्ट होने लगेगी।

* मोम और तेल का करें इस्तेमाल :

फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए आप मोम और तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि मोम फटी एडियो को कोमल बनाने में मदद करती है इसके लिए आप मोम में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर अपने पैरों और एड़ियों में अच्छी तरह लगाएं। और इसके बाद मोजे पहन लें ताकि आपके ऐडियो में धूल मिट्टी ना लगे।इस तरीके को आप रात को सोते समय आजमा सकते हैं क्योंकि दिन में धूल में पैर खराब हो सकते हैं। यह उपाय बहुत ही कारगर उपाय माना जाता है।

* पेट्रोलियम जैली का करें इस्तेमाल :

फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए आप पैट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पेट्रोलियम जेली फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए कारगर मानी जाती है। इसके लिए आप अपनी एड़ियों को अच्छी तरह धोकर उनमें पैट्रोलियम जेली लगाएं और इसके बाद मोजे पहन ले इस तरीके को आप रात के समय अपनाएं।

 288 total views,  2 views today

Spread the love