• February 16, 2022

IPL 2022 ऑक्शन में की गई इस गलती के कारण नीचे गिर गए CSK के शेयर!

IPL 2022 ऑक्शन में की गई इस गलती के कारण नीचे गिर गए CSK के शेयर!

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी रविवार को समाप्त हुई थी. इस नीलामी का चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. पिछले दो दिनों में एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली सीएसके (CSK) के शेयरों में 10-15% की गिरावट आई है और शेयरधारकों का गत आईपीएल चैम्पियन टीम में विश्वास कम हुआ है.

रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की पिछले महीने के अंत में ग्रे मार्केट में सीएसके (CSK) के शेयर 215-225 प्राइस बैंड में ट्रेड हो रहे थे. 1 फरवरी को सीएसके (CSK) का मार्केट कैप भी 7,600 करोड़ को पार कर गया था, जिससे वे भारत के पहले स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गए थे. लेकिन, अब IPL नीलामी के बाद शेयर गिरकर 180-190 प्राइस बैंड तक आ चुका है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार एक म्यूचुअल फंड हाउस ने 100,000 शेयर बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.

कुछ बाजार विशेषज्ञों के अनुसार IPL नीलामी में सीएसके (CSK) की ओर से खिलाड़ियों का चयन कुछ शेयरधारकों के लिए फिट नहीं बैठ रहा है. अनलिस्टेड मार्केट के जाने-माने खिलाड़ी कमाल मुज्तबा ने कहा, ‘उन्होंने फिर से उम्रदराज खिलाड़ियों में निवेश किया है. कुछ युवा पूरी तरह से अज्ञात कमोडिटीज (commodities) हैं. चूंकि टीम की सफलता सीधे उनके द्वारा किए गए वाणिज्यिक सौदों के अनुपात में होती है. ऐसे में बाजार को लगता है कि यह टीम जीतने वाली इकाई नहीं है. इसलिए जाहिर तौर पर शेयर गिर रहे हैं.’

Spread the love