• May 29, 2023

CSK vs GT में रिजर्व डे पर IPL फाइनल: आज भी अहमदाबाद में तेज बारिश की आशंका

CSK vs GT में रिजर्व डे पर IPL फाइनल: आज भी अहमदाबाद में तेज बारिश की आशंका

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL में आज रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रविवार को अहमदाबाद में बारिश होती रही, इस कारण मैच नहीं हुआ। इसी वजह से आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मुकाबला खेला जाएगा। CSK 10वीं बार फाइनल खेलेगी, टीम ने 4 बार खिताब जीता है। वहीं गुजरात लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है, टीम पिछले साल ही चैंपियन भी बनी थी। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…

सबसे पहले जानते हैं आज फिर बारिश हुई तो क्या होगा?

रात 9:35 बजे तक भी अगर मैच शुरू हुआ तो पूरे 20 ओवर का खेल होगा।
9:35 बजे के बाद मैच शुरू होने पर ओवर्स कम किए जाएंगे।
9:45 बजे मैच शुरू होने पर 19 ओवर, 10 बजे 17 ओवर और 10:30 बजे शुरू होने 15-15 ओवर का खेल होगा।
रात 12:06 बजे तक कट-ऑफ टाइम रहेगा, अगर तब तक भी 5-5 ओवर का खेल शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द करार दिया जाएगा।

फाइनल रद्द होने पर क्या होगा?

ICC टूर्नामेंट में फाइनल रद्द होने पर ट्रॉफी शेयर की जाती है, लेकिन IPL को लेकर अभी इस तरह की कोई इन्फॉर्मेशन सामने नहीं आई। अगर प्लेऑफ का अन्य कोई मुकाबला अगर रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता माना जाता है, लेकिन फाइनल के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा गया। लेकिन संभव है कि फाइनल रद्द होने पर IPL में भी ट्रॉफी शेयर ही की जा जाएगी।

 358 total views,  2 views today

Spread the love