• May 7, 2022

Cyclone Asani Updates: तबाही मचाने आ रहा है तूफान! झारखंड-बंगाल सहित यहां होगी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

Cyclone Asani Updates: तबाही मचाने आ रहा है तूफान! झारखंड-बंगाल सहित यहां होगी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। साल 2022 का पहला चक्रवाती तूफान असानी (Cyclonic Storm Asani) 10 मई को भारत के तटवर्ती इलाकों से टकरा सकता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बंगाल और ओडिशा के चार जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि साइक्लोन के समय हवा की रफ्तार 90 KMPH तक रह सकती है।

 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा (Mrityunjay Mohapatra) ने बताया कि शनिवार शाम को अंडमान सागर से साइक्लोन असानी बंगाल की खाड़ी में मूव करेगा। इसके बाद, 8 से बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में बारिश होगी। उन्होंने अनुमान जताया कि साइक्लोन ओडिशा या आंध्र के तटों से टकरा सकता है। इस दौरान हवा की स्पीड 75 से लेकर 90 KMPH तक रह सकती है।

महापात्र (Mrityunjay Mohapatra) ने कहा कि अभी तक कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया गया है कि यह कहां सबसे पहले आएगा. महापात्र (Mrityunjay Mohapatra)ने कहा, ‘जब समुद्री तूफान तट के पास पहुंचता है, तो हम कह सकते हैं कि यह कहां टकराएगा. 9 मई से समुद्र (Sea) की स्थिति खराब हो सकती है, इसलिए मछुआरों (Fishermen) को बाहर नहीं जाना चाहिए.’

 816 total views,  2 views today

Spread the love