• February 14, 2023

Cyclone Gabrielle: इस देश में साइ‍क्‍लोन गेब्रियल से बड़ी तबाही की आशंका, सरकार ने घोषित की इमरजेंसी

Cyclone Gabrielle: इस देश में साइ‍क्‍लोन गेब्रियल से बड़ी तबाही की आशंका, सरकार ने घोषित की इमरजेंसी

इंटरनेट डेस्क। ऑस्‍ट्रेलिया महाद्वीप के दक्षिण की ओर स्थित देश न्यूजीलैंड (New Zealand) में समुद्री तूफान से भारी तबाही मच सकती है. यहां साइ‍क्‍लोन गेब्रियल आ रहा है, जिसके कारण व्यापक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा हो गया है. दरअसल, न्यूजीलैंड में गेब्रियल चक्रवाती तूफान (Cyclone Gabriel) का खतरा मंडरा रहा है, जिसे देखते हुए सरकार ने आपातकाल लगा दिया है. चक्रवात की वजह से न्यूजीलैंड के नॉर्थलैंड, ऑकलैंड, हॉक्स बे, वाइकाटो, बे ऑफ प्लेंटी और ताइराविटीमें पहले से ही आपातकाल लागू हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार न्यूजीलैंड के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई है. चक्रवाती तूफान गेब्रियल ((Cyclone Gabriel)) की वजह से न्यूजीलैंड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है और उत्तरी द्वीप में बड़े पैमाने पर बाढ़ के बाद भूस्खलन हुआ है. तूफान की वजह से तेज समुद्री लहरें उमड़ रही हैं और कई इलाकों में भारी बारिश हई है. बारिश और तेज हवाओं की वजह से न्यूजीलैंड में करीब 40 हजार से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई है. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने न्यूजीलैंड आने और यहां जाने वाली सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी है.

बता दे की चक्रवाती तूफान गेब्रियल (Cyclone Gabriel) के खतरे के बीच न्यूजीलैंड में केरमाडेक द्वीप में सोमवार को 09:18:07 जीएमटी पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र 374.033 किमी की गहराई के साथ शुरू में 29.5218 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 177.9727 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया. हालांकि, भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

 247 total views,  2 views today

Spread the love