• January 6, 2022

Delhi Fire: चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में लगी आग, 60 दुकानें जलकर हुईं राख

Delhi Fire: चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में लगी आग, 60 दुकानें जलकर हुईं राख

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. बता दे की आग बुझ गई है. 60 से ज्यादा दुकानें और खोखे जल गए हैं. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे की लाल किले के सामने स्थित लाजपत राय बाजार में आग सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लगी थी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थीं. समाचार एजेंसी एएनआई ने तस्वीरें ट्वीट की हैं, जिसमें जली हुई दुकानें दिखाई पड़ी रही हैं. दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया.

घटना का VIDEO सामने आया है. इसमें आग की लपटों में दुकानें जलती हुईं नजर आ रही हैैं. दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग आग पर काबू करने की कोशिश में लगे हुए.

 692 total views,  2 views today

Spread the love