• March 28, 2023

धोनी ने जिम में बहाया पसीना, एक झलक पाने उमड़ी फैन्स की भीड़, VIDEO

धोनी ने जिम में बहाया पसीना, एक झलक पाने उमड़ी फैन्स की भीड़, VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL की 10 टीमों में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के साथ फैंस का एक जज्बाती रिश्ता है और इसका सबसे अहम कारण है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)। 41 वर्ष के धोनी टीम को चार खिताब दिला चुके हैं और नौ बार फाइनल में ले जा चुके हैं, उनकी मौजूदगी ही विरोधी खेमे को आतंकित करने के लिए काफी है। बतौर पेशेवर क्रिकेटर शायद यह उनका आखिरी सत्र हो सकता है और इसे यादगार बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते तभी तो एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में जमकर प्रैक्टिस चल रही है। अपने थाला को अभ्यास करता देखने के लिए प्रशंसकों का हुजूम मैदान पहुंच रहा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सोमवार की शाम एक वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हाथ में बल्ला लेकर क्रीज की ओर जा रहे हैं। माही को देखते ही स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा। धोनी-धोनी का नाम सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

 

IPL अब ‘होम एंड अवे’ (अपने और विरोधी टीम के मैदान पर) प्रारूप में लौट आया है और चेन्नई को अपने गढ चेपॉक पर सात मैच खेलने हैं। पिछले सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपी गई थी, लेकिन बाद में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को फिर कप्तान बनाया गया। वह जीत के साथ विदा लेने की कोशिश में होंगे। IPL में चेन्नई को हलके में लेना मूर्खता होगी और यह सत्र भी अलग नहीं है। इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अब टीम में है जो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

 168 total views,  2 views today

Spread the love