• September 17, 2023

Diamond League Final: नीरज चोपड़ा से सिर्फ 0.44 सेंटीमीटर दूर रह गई डायमंड लीग की ट्रॉफी, दूसरे नंबर से करना पड़ा संतोष

Diamond League Final: नीरज चोपड़ा से सिर्फ 0.44 सेंटीमीटर दूर रह गई डायमंड लीग की ट्रॉफी, दूसरे नंबर से करना पड़ा संतोष

नई दिल्ली: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज डायमंड लीग 2023 के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 83.80 मीटर का थ्रो किया था। इस फाइनल में नीरज का यह बेस्ट स्कोर रहा। 83.80 मीटर से आगे नीरज नहीं बढ़ पाए। इस तरह उन्हें अपनी डायमंड लीग ट्रॉपी गंवानी पड़ी। वहीं चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने अपने आखिरी प्रयास में 84.27 दूर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके अलावा फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर 83.74 मीटर के साथ तीसरे पायदान पर रहे।

 

डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा पूरी तरह से लय में नहीं दिखे और दो अटेंप्ट में उनका स्कोर खाली रहा। बाकी के चार प्रयास में सिर्फ दूसरे में वह 83.80 मीटर की दूसरी हासिल कर पाए। वहीं जाकुब वादलेच ने अपने पहले ही प्रयास में 84.1 मीटर की दूरी हासिल कर बढ़त बना ली। इसके बाद वह अपने छठे प्रयास में 84.27 मीटर की दूरी हासिल पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया।

 

नीरज नहीं बचा सके अपना खिताब

 

नीरज चोपड़ा के पास अपने डायमंड लीग के खिताब का बचाव करने का मौका था। अगर ऐसा होता तो नीरज यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे जैवलिन थ्रोअर बन जाते। डायमंड में सिर्फ चेक रिपब्लिक के विटेजस्लाव वेस्ली (2012 और 2013) और जाकुब वादलेच (2016 और 2017) ही ऐसा कर पाए हैं। नीरज पिछले साल सितंबर में ज्यूरिख में डायमंड लीग का फाइनल जीतने में कामयाब रहे थे।

नीरज का डायमंड लीग 2023 में प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग 2023 में दमदार प्रदर्शन रहा था। नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर की दूरी हासिल की थी। इसके अलावा लुसान डायमंड लीग में उन्होंने 87.66 मीटर का थ्रो किया था। वहीं ज्यूरिख में डायमंड लीग में 85.71 मीटर का का थ्रो कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि यूजीन डायमंड लीग के फाइनल में उनका स्कोर 83.80 मीटर का रहा।

 

फाइनल में सभी खिलाड़ियों का बेस्ट स्कोर

1. जाकुब वादलेच (चेक गणराज्य)- 84.24 मीटर

2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 83.80 मीटर

3.ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.74 मीटर

4. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 81.79 मीटर

5. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए)- 77.01 मीटर

6. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 74.71 मीटर

 240 total views,  2 views today

Spread the love