- February 9, 2022
भूलकर भी अपने पार्टनर से शेयर ना करे ये बातें
लाइफस्टाइल। रिश्तो की डोर बहुत नाजुक होती है किसी एक की गलती रिश्ता तोड़ने के लिए काफी होती है रिश्ते बनाना जितना आसान होता है किन्तु उन्हें निभाना उतना ही मुश्किल एक मजबूत रिश्ते की नींव सच्चाई , ईमानदारी ,अटूटविश्वास होता है कहा जाता है किसी भी रिश्ते की नींव रखने से पहले अपने पार्टनर को हर बात बताना जरूरी होता है और रिश्ता बनने के बाद भी अपने पार्टनर सेहर बात शेयर करना चाहिए।क्योकि इससे रिश्ता मजबूत बनता है आपके पार्टनर का विश्वास आपके प्रति और भी मजबूत बनता है। लेकिन कुछ चीजे ऐसी होती है जिन्हे छिपे रहना ही बेहतर होता है क्योकि कुछ बातो को शेयर करने से आपका रिश्ता मुश्किल में पड सकता है इसलिए और उन् बातो को भूलकर भी अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हमे कोनसी बाते भूलकर भी अपने पार्टनर को शेयर नहीं करनी है।
– आज के समय में हर इंसान का कोई ना कोई पास्ट जरूर होता है. ऐसे में अगर लड़कों की बात करें तो वह अपने पार्टनर के पास्ट को बर्दाश्त नहीं कर पाते. ऐसे में अगर आप पार्टनर को अपने पास्ट के बारे में बताते हैं तो वह हर छोटे-मोटे झगड़े में आपके पास्ट का मुद्दा उठा सकते हैं जिससे आपका रिश्ता टूट सकता है.
– अगर आपको अपने पार्टनर के माता-पिता की कोई बात अच्छी नहीं लगती है तो उनकी बुराई अपने पार्टनर से ना करें. कोई भी व्यक्ति अपने माता-पिता की बुराई सहन नहीं कर सकता . इससे आपके रिश्ते में परेशानी आ सकती है. रिश्ता टूट भी सकता है।
– आपका एक्स भले ही अब सिर्फ आपका दोस्त हो लेकिन इसके बारे में पार्टनर को कभी भी ना बताएं. अगर आपके पार्टनर को पता लगेगा कि आप अभी भी अपने एक्स से बात करते हैं तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकेगा. उन्हें लगेगा जैसे आप धोखा दे रहे हैं. भले ही एक्स अब आपका सिर्फ दोस्त हो लेकिन आपका जीवनसाथी इस बात को समझ नहीं पाएगा. रिश्ते में दरार आ जाएगी ऐसे में इस बात को छिपाकर ही रखें.
– भले ही आप आपने पार्टनर के साथ कितने भी ओपन हो लेकिन कभी भी अपनी पास्ट सेक्स लाइफ को पार्टनर के साथ शेयर ना करें. इससे आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है. कई बार व्यक्ति अपने दिमाग में ऐसी चीजें भी सोचने लगता है जो होती भी नहीं हैं. और सामान्य झगड़े में भी आपकी इस बात को ला सकते है जिससे बात रिश्ता पर आ सकती है