- October 17, 2022
Drishyam 2 Trailer: 7 साल बाद फिर लौटा थ्रिल, सस्पेंस में रह जायेंगे आप भी देखकर
इंटरनेट डेस्क। अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की हिट फिल्म दृश्यम की दूसरी कड़ी Drishyam 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस क्राइम मिस्ट्री फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू आमने-सामने हैं। कहानी वहीं से शुरू हुई है जहां पिछले पार्ट में खत्म हुई थी। इस बार तब्बू मां के किरदार में एक बार फिर विजय सलगांवकर और उसके परिवार की नींदे उड़ाने के लिए लौट आईं हैं।
ट्रेलर की शुरुआत विजय सलगांवकर (Vijay Salgaonkar) बने अजय देवगन (Ajay Devgan) के डायलॉग से होती है। इस डायलॉग में वह कहते हैं- ‘सच पेड़ के बीज की तरह होता है कितना भी दफना लो बाहर आ ही जाता है।’। इस डायलॉग को देखकर यही लग रहा है कि जय सलगांवकर (Vijay Salgaonkar) की कंफेशन स्टेटमेंट ली जा रही है। तो क्या विजय सलगांवकर अपना गुनाह कंफेस कर लेंगे? इस सवाल का जवाब ही फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट और क्लाइमैक्स प्लॉट होगा।
फिल्म के थ्रिल के कंटेंट को और मजेदार बना रही है। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इंन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के किरदार में बेहतरीन नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तब्बू यानी मीरा अपने बेटे सैम की डेड बॉडी को ढ़़ूंढने और उसके कातिल का पता लगाने में हर मुमकिन कोशिश में जुट गई हैं।
419 total views, 2 views today