• November 21, 2023

मतदाता जागरूकता के लिए ई-शपथ अभियान का आगाज

मतदाता जागरूकता के लिए ई-शपथ अभियान का आगाज

जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान एवं प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नित नए नवाचार किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार से ई-शपथ अभियान का आगाज हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आमजन जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर की अधिकृत वेबसाइट www.deojaipur.in पर जाकर मतदान हेतु ई-शपथ ले सकते हैं। ई-शपथ अभियान को आमजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है अभियान के तहत पहले ही दिन 7 हजार से ज्यादा लोगों ने मतदान के लिए ई-शपथ ली।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत ई-शपथ प्रमाण पत्र सरीखा नवाचार किया गया है। जिसके तहत आमजन जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर की अधिकृत वेबसाइट के मेन पेज पर संकल्प पत्र के लिंक पर क्लिक कर नाम एवं मोबाइल नंबर संबंधी जानकारियां दर्ज कर अपना डिजिटल ई-शपथ प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

 214 total views,  2 views today

Spread the love