- February 21, 2023
इतनी तीव्रता से तुर्की -सीरिया में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार को एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. अबकी बार भूकंप की तीव्रता 6.4 रिएक्टर दर्ज की गई है. सोमवार को आए भूकंप में तीन लोगों की मौत और 200 लोगों के घायल होने की अब तक पुष्टि हुई है. दो सप्ताह पहले तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 47,000 से अधिक लोग मारे गए थे. साथ ही हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.
सोमवार को 6.4 रिएक्टर तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दक्षिणी तुर्की के शहर अंताक्या के पास रहा. इस भूंकप के झटके सीरिया, मिस्र और लेबनान में महसूस किये गये.यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.2 मील) की गहराई में था.
हाटे के मेयर लुत्फू सावास ने हैबरटर्क ब्रॉडकास्टर को बताया कि उन्हें ताजा भूकंप के बाद कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर मिली है. आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि तीन लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए हैं. इस भूकंप के कई घंटे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुर्की की यात्रा पर कहा था कि 6 फरवरी को आए भूकंप और उसके बाद के झटकों के मद्देनजर बचाव अभियान के रूप में वाशिंगटन “जब तक संभव होगा” मदद करेगा.
73 total views, 4 views today