- April 5, 2023
अनंत अंबानी की घड़ी पर टिकी सबकी नजर, कीमत इतनी जितने में खरीद लेंगे मुंबई में सी फेसिंग फ्लैट
इंटरनेट डेस्क। नीता मुकेश अंबानी (Nita Mukesh Ambani) कल्चरल सेंटर की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जहां बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स और उनकी परफॉर्मेंस ने फैंस का ध्यान खींचा है तो वहीं अंबानी फैमिली के लुक और हैवी एक्सेसरीज का प्राइस सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. दरअसल, अंबानी इवेंट में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की घड़ी और उनके होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के पर्स के प्राइस की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. आइए हम आपको बताते हैं कितने की है कपल के पर्स और घड़ी की कीमत.
अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने साथ में NMACC के पहले दिन एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने ब्लैक लुक कैरी किया था. जहां अनंत अंबानी ने ब्लैक कोट पैंट के साथ एक लग्जरी वॉच पहनी थी तो वहीं राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने ब्लैक रेट्रो साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने लग्जरी पर्स कैरी किया था, जिसकी कीमत लाख दो लाख नहीं बल्कि करोड़ों में है.
जी हां. अनंत अंबानी (Anant Ambani) की घड़ी Patek Philippe’ रिस्ट वॉच 18 करोड़ रुपए की है. वहीं खबरों की मानें तो इस घड़ी को बनाने में 100,000 घटे का वक्त लगा है, जो कि चौंका देने वाला है. जबकि राधिका मर्चेंत का ओवरऑल लुक करोड़ों का है. साड़ी की बात करें तो इसकी कीमत 5,85,000 रुपए बताई गई है. जबकि इस साड़ी के साथ कैरी किए गए मिनी बैग की कीमत हैरान करने वाली है. इसकी कीमत भी साड़ी से कई ज्यादा है. मैडिसन एवेन्यू की साइट के अनुसार, इस बैग की कीमत 235,000 डॉलर है. जबकि भारतीय रुपए की बात करें तो यह 1 करोड़ 93 लाख रुपए के आसपास है.
242 total views, 2 views today