- September 30, 2022
‘आदिपुरुष’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगा टीजर

इंटरनेट डेस्क। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का इंतजार फैंस लम्बे समय से कर रहे हैं. इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज होने वाला है. इससे पहले फिल्म का टीजर पोस्टर सामने आ गया है. डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में बाहुबली प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. नए पोस्टर में उनके किरदार की झलक मिल रही है.
‘ADIPURUSH’ TEASER POSTER IS HERE – TEASER LAUNCH ON 2 OCT… Team #Adipurush unveils *teaser poster*… #AdipurushTeaser arrives on 2 Oct [Sun]… Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh… Directed by #OmRaut.#AdipurushMegaTeaserReveal #AdipurushInAyodhya pic.twitter.com/1WTct5d4yo
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2022
आदिपुरुष (Adipurush) के टीजर पोस्टर में प्रभास (Prabhas) को पौराणिक कथाओं के सैनिक के कपड़ों में देखा जा सकता है. वह जमीन पर अपने पैर टिकाए आसमान की ओर धनुष-बाण लिए निशाना साध रहे हैं. उनके पीछे समंदर है. आसमान लाल और सुनहरे रंग का नजर आ रहा है और बिजली कड़क रही है. प्रभास (Prabhas) के लुक से साफ है कि उनकी फिल्म जबरदस्त होने वाली है.पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर प्रभास ने कैप्शन लिखा, ‘आरम्भ. हम अयोध्या की सरयू नदी के किनारे अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, आप भी साथ चलिए.
हमारे साथ आदिपुरुष (Adipurush) के पहले टीजर और पोस्टर से पर्दा उठाइए 2 अक्टूबर को.’फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में रामायण की कहानी को दिखाया जाने वाला है. इसमें प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्टर सनी सिंह (Sunny Singh) निज्जर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी के साथ यह भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो गई है. बताया यह भी जा रहा है कि 250 करोड़ रुपये इसके विजुअल इफेक्ट्स पर खर्च किए गए हैं.
312 total views, 2 views today