Food Recipe: टेस्टी और स्वादिष्ट स्नैक्स के लिए इस आसान रेसिपी से तैयार करें ग्रिल्ड चीज सैंडविच !

Food Recipe: टेस्टी और स्वादिष्ट स्नैक्स के लिए इस आसान रेसिपी से तैयार करें ग्रिल्ड चीज सैंडविच !

हमारे अधिकतर भारतीय घरों में शाम की चाय के साथ कुछ ना कुछ खाने का मन जरूर करता है। ऐसे में ज्यादातर लोग या तो कुछ बाहर से आर्डर करते हैं या फिर घर पर ही कुछ बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन रोज-रोज घर पर कुछ खाने के लिए बनाना बहुत ही बड़ा टास्क होता है अगर आप भी कुछ नया बनाने की कोशिश करते हैं तो इसके लिए आपके पास टाइम नहीं बच पाता है ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसे स्नेक्स की तलाश कर रहे हैं जिनको बनाने में आपको कम समय लगे और स्वादिष्ट भी हो तो इस लेख को जरुर पढ़े। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ग्रिल्ड चीज सैंडविच के बारे में इसको बनाने में बहुत ही कम समय लगता है और इस को आसानी से तैयार किया भी जा सकता है आइए जानते हैं इसको बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और बनाने की आसान रेसिपी –

* ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

1. ब्रेड – 4 पीस
2. चीज-2 चम्मच
3. मक्खन-1/2 चम्मच
4. टमाटर-1 कटा हुआ
5. प्याज-1 कटा हुआ
6. काली मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
7. धनिया पत्ता-1 चम्मच
8. चाट मसाला-1/2 चम्मच
9. नमक-स्वादानुसार

* ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी :

1. ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाने के लिए आप सबसे पहले आप सभी ब्रेड में चीज को अच्छे से लगा लें।

2. अब आप इसके ऊपर से प्याज, टमाटर, धनिया पत्ता और नमक को डालकर अच्छे से फैला लें।

3. अब आप इसके बाद एक के ऊपर एक ब्रेड को रख के ब्रेड पर हल्का बटर लगा लें।

4. इसके बाद अब आप सैंडविच ग्रिल को गरम करके दोनों साइड सुनहरा होने तक ग्रिल कर लें।

5. इस तरह से अब आप पसंदीदा चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

 188 total views,  2 views today

Spread the love