• February 12, 2023

भारत के पूर्व कोच ने सरेआम कर दी इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग, कहा…

भारत के पूर्व कोच ने सरेआम कर दी इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग, कहा…

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर के वीसीए स्टेडियम (VCA Stadium in Nagpur) में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने शनिवार को तीसरे ही दिन पारी और 132 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस बीच एक खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है. ये मांग किसी और देश के खिलाड़ी ने नहीं, बल्कि भारत के ही पूर्व गेंदबाजी कोच ने उठाई है. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ही दिन हरा दिया.

मैच के परिणाम के बाद भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने कई ट्वीट किए. उन्होंने भारतीय ओपनर और टेस्ट सीरीज में उप-कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल को बाहर करने की मांग उठाई. वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने कहा, ‘राहुल की प्रतिभा और क्षमता का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन काफी नीचे रहा है. 46 टेस्ट के बाद 34 का औसत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल से ज्यादा के बाद ऐसा एवरेज सामान्य है. बहुत से ऐसे लोगों के बारे में नहीं सोच सकते जिन्हें इतने मौके दिए गए हैं.

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने राहुल को टीम में शामिल करने को लेकर पक्षपात के आरोप लगा दिए. वेंकटेश ने एक ट्वीट में लिखा, ‘शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक ठोक रहे हैं और कई ऐसे हैं जो राहुल से आगे एक मौके के हकदार हैं. कुछ भाग्यशाली होते हैं कि उन्हें सफल होने तक अंतहीन मौके दिए जाते हैं जबकि कुछ को इसकी अनुमति नहीं होती. राहुल का चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर हुआ है.’ केएल राहुल ने नागपुर टेस्ट की शुरुआती पारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया और वह केवल 20 रन बना पाए. उन्होंने इस दौरान 71 गेंदों का सामना किया और एक चौका जड़ा

 252 total views,  2 views today

Spread the love