- November 7, 2022
भारतीय टीम का पूर्व कप्तान विराट कोहली को पहली बार मिला ये ICC अवॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क। एक समय ऐसा था जब विराट कोहली (VIrat Kohli) का इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्चस्व देखा जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों में किंग कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन अक्टूबर 2022 से विराट कोहली की किस्मत बदलनी शुरू हो गई है। यही कारण है कि विराट कोहली (VIrat Kohli) को लंबे समय के बाद आईसीसी की तरफ से कोई अवॉर्ड मिला है। विराट अक्टूबर 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Men’s Player of the Month) चुने गए हैं। सोमवार 7 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मेंस और वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया। विराट कोहली मेंस कैटेगरी और पाकिस्तान की निदा डार को वुमेंस कैटेगरी में महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है।
विराट कोहली (VIrat Kohli) के बल्ले से अक्टूबर के महीने में जमकर रन निकले। पिछले महीने विराट कोहली (VIrat Kohli) ने चार मैचों में 2 अर्धशतक जड़े, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी खास थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली (VIrat Kohli) अब तक आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। इनमें से कई अवॉर्ड तो ऐसे हैं, जिन्हें विराट कोहली ने एक से ज्यादा बार अपने नाम किया हुआ है।
विराट कोहली (VIrat Kohli) को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दमदार प्रदर्शन करने के लिए अक्टूबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Men’s Player of the Month) चुना गया है। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी इस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किए गए थे। 34 वर्षीय विराट कोहली (VIrat Kohli) ने अक्टूबर में 4 मैच खेले, जिनमें टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच अहम था, जिसमें उन्होंने नाबाद 82 रन की जादुई पारी खेली।
428 total views, 2 views today