• January 19, 2022

Goa Elections 2022: केजरीवाल की घोषणा- अमित पालेकर होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

Goa Elections 2022: केजरीवाल की घोषणा- अमित पालेकर होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Elections 2022) की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा चुनाव के लिए अमित पालेकर (Amit Palekar) को अपना सीएम फेस घोषित किया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को यह घोषणा की. अमित पालेकर (Amit Palekar) पेशे से वकील हैं. उन्होंने पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.

 

बता दे की अमित पालेकर (Amit Palekar) ओबीसी में आने वाले भंडारी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी गोवा की कुल आबादी में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ओल्ड गोवा हेरिटेज साइट पर अवैध निर्माण के विरोध में भूख हड़ताल को लेकर पालेकर चर्चा में आए थे.पिछले साल अक्टूबर में आप में शामिल हुए अमित पालेकर (Amit Palekar) ने पणजी में एक समारोह में CM फेस की घोषणा के बाद केजरीवाल को गले लगाया. इस मौके पर आप विधायक आतिशी भी मौजूद थीं.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में कहा, “आज का दिन गोवा के लिए काफी अहम दिन है. गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं. मौजदा पार्टियों और नेताओं से लोग तंग आ गए हैं. कुछ नेताओं ने गोवा की राजनीति पर कब्जा किया हुआ है. पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा… सत्ता में आते हैं तो खूब पैसा कमाते हैं. उस पैसे से सत्ता में दोबारा आते हैं. इसे बदलना है. गोवा बदलाव चाह रहा है.”

Spread the love